कांवड़ियों के स्वागत के लिए जुट गया पूरा मुजफ्फरपुर।

रविवार के दिन सावन मेला की तैयारी के लिए बाबा गरीबनाथ धाम मन्दिर में पहुंचे मंत्री श्याम रजक, सुरेश शर्मा ,केपी पप्पू और अन्य लोग।रविवार को सावन मेला की तैयारी के लिए सभी जिले के मंत्री श्याम रजक केपी पप्पू और उनके आदमी शहर में कांवड़ियों के स्वागत के लिए हर जगह व्यवस्था देखने पहुंचे ।व्यवस्था के दौरान डीएम हाई स्कूल में कांवरिया का स्वागत करने के लिए पंडाल बनाने का उन्होंने आदेश भी दिया है ,और उनके सभी विभाग ने इसके लिए एक बैठक बिठाई और कुछ योजना बनाई। और अच्छे से अच्छे प्रबंध करनी की घोषणा कीहैं ।साथ ही उनकी सुरक्षा और उनका जितना भी दवाई है वो सबको लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने बातचीत की है। डीपीजी गरीबनाथ मंदिर में पहुंचे और वहां का व्यवस्था देखा इसके बाद वह लोग डीएन स्कूल वापस गए और वहां पे टेंट हाऊस का काम देखा। और उनका काम कहा तक पहुंचा वो भी उन्होंने देखा।

 

उन्होंने ये भी बताया कि कांवड़ियों के लिए वहां पर डॉक्टर और मेडिसिन्स का व्यवस्था किया जाएगा ।फिर उसके बाद वो लोग डीएस कालेज ,मुक्तिनाथ मन्दिर, बिजली कार्यालय ,ऑपरेटिंग क्लॉक ,जिला स्कूल,डीएम हाईस्कूल होते हुए उन्होंने कांवरिया का सेवा उनका पार्किंग और यात्रा के व्यवस्था का भी वर्णन किया है और पार्किंग व्यवस्था भी देखी। मंत्री श्याम रजक ने डीएम हाईस्कूल जा के पार्किंग ट्रेन यात्रा की मेडिसिन सबकी व्यवस्था देखी।और वहाँ के डॉक्टर की भी व्यवस्था देखी। किसी भी चीज की कांवडि़यों को कुछ परेशानी न हो सके। और प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के सहयोग से पूरे शहर को साफ सफाई कराने की व्यवस्था शुरू कर दी है ।शौचालय और वाटर टैंकर ये सब की व्यवस्था भी देखी है ।नगर निवास एवम मुख्य मंत्री सुरेश कुमार ने भी यही बोला है कि शौचालय, वाटर टैंकर समय समय पर सभी कावरीयो को मिलेगा ।मंत्री सुरेश कुमार ने वाटर टैंक और शौचालय सबकी व्यवस्था पटना नगर निगम से करवाई है ।बेकिंग टैंक स्टील लाइट और चौबीसों घंटा सफाई के लिए उन्होंने नगर निगम को आदेश दिया है।उन्होंने ये भी बोला है कि 17 जुलाई से पहले ही जितनी भी व्यवस्था है, सबको पूरी कर देंगे। जिसके कारण कांवड़ियों को कोई कठिनाई ना हो अपनी यात्रा को पुरा करने मे। जब वह निकले तो उनको कोई भी तकलीफ न हो। एसडीओ ने अब तक की तैयारी के बारे में पूरा वर्णन मंत्री को दिया है ।जब बैठक हुई तो सिटी एएसपी नीरज कुमार सिंह नगर के मनीष कुमार ,नगर आयुक्त मनीष कुमार, मीना के साथ सभी व्यवस्था को खुद से देख रहे हैं यही बोला है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply