यूपी के ये जिले हुए कोरोना मुक्त

जिस गति से नोवेला कोरोना वायरस फैल रहा है।उतनी ही तेज गति से इसकी कमर को तोड़ने के लिए कारगर उपाय किये जा रहे हैं।जिसका नतीजा मिलने लगा हैं कि कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही इससे पीड़ित लोग ठीक हो कर अपने घरों को जा रहे हैं।वही कुछ राज्य और जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।उत्तर प्रदेश की सरकार ने घोषणा किया हैं कि पीलीभीत.महाराजगंज और हाथरस कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गये हैं।इस बात की सूचना राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस में अब एक भी मरीज नहीं हैं, वहां के सभी मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इनके अलावा प्रयागराज भी कोरोना मुक्त हो चुका है।

और पढ़े:RRB NTPCऔर Group D परीक्षा में होगी देरी, परीक्षा जुलाई में संभव

कुल कोरोना संक्रमितों पर डालते है एक नजर :

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं और मौत के आँकड़े भी उनकी तुलना में कम हैं।इसी लिए यहा कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 1507 हो गई हैं जबकि 21लोग इस महामारी से अपनी जान गवा चुके हैं और 187 लोग पूरी तरह से ठीक होकर जा चुके हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply