मुजफ्फरपुर जंक्शन पे ओवरब्रिज पर लगी आग मचा भगदड़ ।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पे ओवरब्रिज पर लगी आग मचा भगदड़ ।

रविवार की रात को मुजफ्फरपुर जंक्शन ओवरबीरिज जो की प्लेटफार्म संख्या 1 की तरफ से जाती है।उस पर बिजली के तार से आग लग गई।लोगों का कहना है कि आग देखते ही देखते बहुत तेजी से फैलने लगी ।इसके कारण प्लेटफार्म संख्या 1 के पास भाग-दौड़ मच गई।और तो और ओवरब्रिज पे भी भाग-दौड़ मच गई। इसी दौरान कुछ यात्रियों को चोट भी लग गई। सभी लोग चीखने चिल्लाने लगे हर तरफ भागो -भागो की आवाज आने लगी ।इसी दौरान जंक्शन की बिजली चली गई ।यह 1 तरह से करिश्मा हो सकता है कि उसी दौरान भगवान ने बिजली भी काट दी वरना पता नहीं उस समय वहां क्या हो जाता ।लेकिन सब यात्री बहुत ज्यादा डर गए जब बिजली कट गई तो उन्हें दिखने में दिकत होने लगी। फिर जाके किसी ने विभाग वालों को ये बिजली की बात की सूचना दि तो उन्होेंने तुरन्त बिजली प्लेटफार्म्स पे जाकर इस बिजली को कटवा दिआ।और बिजली कटवा के आग को काबू में करने की प्रयास किए लेकिन लोगो का कहना है कि आग नहीं बुझी। इसमें थोरी भी सफलता नहीं मिली ।इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दिया उन्हें जल्द से जल्द आने को कहा। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर उस आग को रोकने की कोशिश की और उन्होंने आधे घंटे के अंदर ही पूरे आग को काबू में कर दिया ।लेकिन कहा जा रहा है कि देर रात तक जंक्शन पर बिजली चालू करने के लिए विभाग आधिकारी सेहेमत नही थे ।उन्होंने बिजली चालू करने से मना कर दिया वहां । ये आग लगने के कारण उनके मन में डर सा बैठ गया । यात्री आग लगने से काफी देर बाद भी डरे हुए थे।फिर जाकर थोडी देर बाद थोड़ा माहौल शांत हुआ ।और लोग फिर ओवरब्रिज से गुजरने में ही डर रहे थे ।सभी लोग ओवरब्रिज पे जाना नहीं चाह रहे थे ।लेकिन दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए उन्हें ओवरब्रिज का सहयोग लेना पड रहा है । लेकिन उनको बहुत डर भी लग रहा था कहीं वापस आग फेंक न दे। ये ओवरब्रिज पर हमेशा भीड़ रहती है लोग इसकी ही मदद से 1,2,3,प्लेटफोम पे जाते हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply