आयुर्वेदिक तरीके से करें कोरोनावायरस से बचाव,अपनायें ये तरीकें

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन लोगों को बचाव करने का लगातार संदेश दे रहा है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को सावधान होने की जरूरत है। पटना आयुर्वेद कॉलेज के प्रो. डॉ. उमा पांडेय ने कहा कि आयुर्वेद में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बात होती है। इसके लिए तुलसी, अदरख, गुड़, सोंठ, गोल मिर्च आदि का चाय के रूप में सेवन करें। इनके सेवन से पाचन शक्ति भी मजबूत होगी। बार-बार हाथ को अच्छे तरीके से धोने के बाद ही मुंह व नाक को छूने का प्रयास करें। हाथ संक्रमित होने के कारण नाक, मुंह आदि छूने पर वायरस तेजी फैलता है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है।

और पढ़े:घातक कोरोनावायरस के चलते,31 मार्च तक स्कूल-कांलेज सहित बिहार दिवस बंद, सरकार ने की घोषणा

ये अपनायें उपाय:

-वायरस की कोशिका का व्यास करीब 500 माइक्रो, इसलिए सामान्य मास्क भी इसके लिए पर्याप्त हैं।

-वायरस हवा से नहीं फैलता है।

-यह धातु की सतह पर 12, कपड़ों पर नौ घंटे और हाथों पर दस मिनट तक जीवित रह सकता है।

-बाहर से आने के बाद हर बार साबुन से हाथ-मुंह धोना जरूरी है।

यह भी पढ़े:दिल्ली में Coronavirus ने ली 68 वर्षीय महिला की जान,देश में ये दुसरी मौत

-बाहर जाने के दौरान अल्कोहल सैनिटाइजर जेब में रखें, बीच-बीच में हाथ सैनिटाइज करें।

धूप में दो घंटे रखने पर कोरोना वायरस खत्म हो जाते हैं।

-गुनगुना पानी पीने और सूर्य की रोशनी में रहने से भी संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है।

-खरास हो तो गर्म पानी से गरारा करें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply