जेएनयू कैंपस की घटना पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान

चिराग पासवान  ने कहा कि चुकि जेएनयू  कैंपस में जबकि हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहती है फिर भी इस तरह की घटना वहां के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है.जमुई. रविवार की रात जेएनयू  के कैंपस में घुसकर छात्रों पर हमले की घटना के बाद लोजपा  सुप्रीमो चिराग पासवान  आहत हैं. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए चिराग पासवान ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. जमुई  पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि जेएनयू देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है. उस संस्थान को कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए बदनाम कर रहे हैं.
निशाने पर कांग्रेस और वाम दल

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने यह भी दुख जताया कि घटना के बाद जिस तरह से एम्स में कुछ लोग अपना राजनीतिक लाभ लेने पहुंचे थे वह भी दुखद है. चिराग ने कहा कि कांग्रेस और वाम दल के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करते देखे गए जबकि यह ध्यान रखना चाहिए कि वह अस्पताल है और वहां देशभर के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं.                                और पढे़:होमगार्ड जवानों के साथ ना इंसाफी, 22साल बाद भुगतान

सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल

अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर आए लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने से बात करते हुए कहा कि बीती रात जिस तरह से लोहे का रॉड और डंडे को लेकर जेएनयू कैंपस में घुसकर नकाबपोश लोगों ने हमला किया यहां तक कि गर्ल्स हॉस्टल में भी घुसकर छात्राओं पर हमला बोला वो कहीं से जायज नहीं है. जेएनयू कैंपस में जबकि हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहती है फिर भी इस तरह की घटना वहां के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है.

छात्रों के नाम पर राजनीति जायज नहीं

चिराग पासवान ने कहा कि जेएनयू एक प्रतिष्ठित संस्थान है जहां के लोग निकल कर राजनीति ही नहीं कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाए हैं लेकिन वहां भी छात्रों के नाम पर राजनीति कर अपना लाभ उठाना कहीं से उचित नहीं है. चिराग पासवान से पहले पप्पू यादव ने भी इस घटना की निंदा की थी और कहा था कि गुंडों को सबक सिखाने की जरूरत है.              य़े भी पढे:इस डांसर के वायरल हुआ एक गाना ने मचाय़ा धुम

About The Author

Related posts

Leave a Reply