पटना जिले के दानापुर खगौल स्थित एक आभूषण दुकान में स्प्रे छिड़ककर 90 लाख की लूट करने का मामला सामने आया हैं।ग्राहक बनकर आये बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण की दुकान में घुसकर पिस्टल की बट से दुकानदार को मारने के बाद स्प्रे का छिड़काव कर बेहोश करने के बाद लूटपाट किया।आज तक जितने भी लूटपाट की घटना हुई उन मामलों में से यह एक अलग तरीके से की गई लूटपाट हैं। लूटेरे 90 लाख के आभूषण लूटने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी लूट ले गये।सुचना पर पहुंची खगौस पुलिस ने तुरंत जांच पड़ता करने लगी लेकिन लूटेरों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के पुलिस को इतनी बड़ी लूट होने की सूचना दी ताकि लूटेरों को पकड़ा जा सके। वही घातक स्प्रे से घायल आभूषण व्यावसायी सुजीत को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़े:मुजफ्फरपुर जिले में महिला से छेड़छाड़ व मारपीट, गिरफ्तारी न होने पर थाने का घेरा
घटना के बारे में आभूषण व्यावसायी सुजीत ने बताया कि दानापुर स्थित खगौल में हमारी शिवम ज्वेलर्स नाम की दुकान हैं। वह दोपहर 3बजें दुकान में बैठा हुआ था उसी समय ग्राहक बनकर आये दो लूटेरे दुकान में प्रवेश कर कहने लगे कि शादी के लिए आभूषण लेना हैं।लूटेरे काफी सारे गहने निकलवा लिया और अचानक बाहर खड़े दो लुटेरे भी अन्दर आ गये और आभूषण इकट्टा करने लग गये। जब विरोध किया तो लूटेरों ने पिस्टल की बट से मेरे सिर में मार दिया जबकि दुसरे लूटेरे ने जेब से घातक स्प्रे निकाल कर चेहरे पर छिड़क दिया जिसके कारण वह बेहोश हो गया। इसके बाद लूटेरों ने जमकर लूटपाट किया और दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी साथ में लुट कर ले गये।सूचना पर खगौल के थानेदार पहुंचे और जांच पड़ता करने के बाद तुरंत निजी चिकित्सालय पहुंचााया।पुलिस ने यथा शीघ्र कार्रवाई करते हुए आसपास के थाने को इस बड़ी लूट की सचना दिये ताकि लूटेरों को गिरफ्तार किया जा सके।
और पढ़े:आरा जिले में युवती के साथ रेप के बाद हत्या,शव रेलवे ट्रेक के पास फेंका खगौल के थानेदार मुकेश कुमार ने कहा कि पूरी छानबीन के बाद ही लूट की पूरी राशि का पता चल सकेगा। हालांकि, दुकानदार ने 90 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरों की लूट बताई है। पुलिस इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया हैं।