बिहार के खगड़िया में घरेलू विवाद में पति ने ली पत्नी की जान, हत्यारा पति गिरफ्तार

यह दिल दहला देने वाली घटना बिहार के खगरिया के चौथम थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है । जहां घरेलू विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर जान ले ली। मृतिका का नाम निभा देवी है जो सरैया गांव के विनोद कुमार आर्य की पत्नी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने दिनदहाड़े एके-47 से दो लोगों पर बरसाई गोलियां, दोनों ने मौके पर ही तोड़ा दम

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ ,जिससे गुस्से में पति ने अपनी पत्नी ने की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज महेशखुट के प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा था ।इलाज के दौरान ही घायल निभा ने दम तोड़ दिया।

मोतिहारी में छेड़खानी के विरोध में दो गुटों में हुई भिड़ंत में एक की मौत 18 हुए घायल

मृतका के पिता ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में एफ आई आर कराया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि महिला के पिता ने अपने दामाद पर बेटे की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।

पटना में दिनदहाड़े टेंपो चालक ने अपने कुछ साथियों के साथ यात्री को मारपीट कर लूटा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply